Tuesday, June 19, 2012


कितना तकलीफ देता है
किसी भरम का टूट जाना
कितनी टूट फूट होती है अन्दर
कैसे शदीद तूफ़ान उठते हैं
कैसी तबाहियां मचती हैं
यही तक़दीर है मोहब्बत की
जिन रास्तों पर हम ढूंढ़ने निकलते हैं
चाँदनी के फूल
वहां बिखरे हुए से मिलते हैं हमें
वक़्त के पैरों तले दबे
यादों में लिपटे कुछ एहसासात

पहला चराग बुझ जाए
तो अँधेरा बहुत गहरा होता है
फिर चाहे कोई रोशनी की
कितनी ही पालकियां लेकर उतरे
अँधेरे कम नहीं होते

- अनिता सिंह

1 comment:

  1. पहला चराग बुझ जाए
    तो अँधेरा बहुत गहरा होता है
    फिर चाहे कोई रोशनी की
    कितनी ही पालकियां लेकर उतरे
    अँधेरे कम नहीं होते -

    ...अनिता, आपने हृदयस्पर्शी पंक्तियाँ रची हैं...!

    ReplyDelete