ये जो बात बात पर समझाइश दिया करते हो ना तुम
कि ज़िन्दगी में कुछ रचनात्मक और सकारात्मक
छोटे-छोटे काम करते रहने चाहिए
सही बताएं तो तुम्हें चाहने के सिवा
कुछ अच्छा ही नहीं लगता हमें
प्यार करना क्या इतनी ख़राब बात है ????
तो फिर क्यूँ हर वक़्त
खुद को महान और हमें सामान्य
बताने में लगे रहते हो
किसी को यूँ काम्प्लेक्स देना
कि ज़िन्दगी में कुछ रचनात्मक और सकारात्मक
छोटे-छोटे काम करते रहने चाहिए
सही बताएं तो तुम्हें चाहने के सिवा
कुछ अच्छा ही नहीं लगता हमें
प्यार करना क्या इतनी ख़राब बात है ????
तो फिर क्यूँ हर वक़्त
खुद को महान और हमें सामान्य
बताने में लगे रहते हो
किसी को यूँ काम्प्लेक्स देना
कौन सी अच्छी बात है भला ??
( अब देखो ना... ये पढ़ने वालों को भी तुम ही महान नज़र आओगे...)
( अब देखो ना... ये पढ़ने वालों को भी तुम ही महान नज़र आओगे...)
No comments:
Post a Comment