काश!
कभी झूठमूठ ही
कह दो
यकीन मानो
उम्र भर को काफी होगा
आखिर ध्वनि का भी
अपना विज्ञान है
और यकीन का भी
वो झूठ
तुम्हारी आवाज़ में सच ही लगेगा
जब गूंजा करेगा कानों में...
कभी झूठमूठ ही
कह दो
यकीन मानो
उम्र भर को काफी होगा
आखिर ध्वनि का भी
अपना विज्ञान है
और यकीन का भी
वो झूठ
तुम्हारी आवाज़ में सच ही लगेगा
जब गूंजा करेगा कानों में...
No comments:
Post a Comment