Wednesday, February 13, 2013

खुद को अपनी नज़रों में
इतनी ऊंची मीनार पर रखते हैं हम
कि कभी जो मुंह के बल गिरे वहां से तो
इतनी दूर तक फैलती हैं उसकी किरचें कि
समेटना नामुमकिन

किन्हीं कमज़ोर पलों मे हुई नादानियां
हर वक़्त बेचैन रखतीं हैं दिल
और जीने नहीं देतीं
कोई आपको बुरा समझे
बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता
जितना खुद को समझने से पड़ता है
बचपन में सिखाई गई बातें
बिना समझे ही मानते रहना
कई बार बेहतर होता है
नादानियों के लिहाज से...

हम चैन से जी रहे होते हैं
खुद को अच्छा...
बहुत अच्छा समझते हुए

No comments:

Post a Comment