तसव्वुर में लिपटी
आँखों का ख्वाब था
या कहीं फिर से उठा
जज़्बात का सैलाब था
देखा था अभी-अभी
वक़्त के दामन से फिसलते
पिछले ही लम्हें में
अभी तक तेरी
आमद की आहट से
बेचैन है धड़कनें दिल की
फिर....न जाने क्यूँ ख़ाली है
कोरा है...ज़िन्दगी का ये मंज़र...तुझ बिन...
आँखों का ख्वाब था
या कहीं फिर से उठा
जज़्बात का सैलाब था
देखा था अभी-अभी
वक़्त के दामन से फिसलते
पिछले ही लम्हें में
अभी तक तेरी
आमद की आहट से
बेचैन है धड़कनें दिल की
फिर....न जाने क्यूँ ख़ाली है
कोरा है...ज़िन्दगी का ये मंज़र...तुझ बिन...
No comments:
Post a Comment