Wednesday, February 13, 2013

मुझे पता है
मेरे रास्ते बदल लेने का खौफ़
तुम्हें पलटने पर मजबूर कर देगा
वो बेचैनी...वो जलन...वो कशमकश
तुम्हारे इस बर्फ़ से दिल को पिघला देगी
लेकिन...
तुम पलटोगे
ज़रूर पलटोगे...


 ****************************

 
मुझे पता है
मेरे रास्ते बदल लेने का खौफ़
तुम्हें पलटने पर मज़बूर कर देगा
मैं जानती हूँ
वो बेचैनी...वो जलन...वो कशमकश
तुम्हारे इस बर्फ़ से दिल को पिघला देगी
इसलिए यकीं है
तुम पलटोगे ज़रूर 'मेरी ख़ातिर'
और अपनी जिदें छोड़,
तुम्हें खो देने की भूल करने से मुझे बचा लोगे.
:))

No comments:

Post a Comment