कितना थोड़ा तो है जीवन
कितनी थोड़ी सी हैं साँसें
कितना थोड़ा हमारा साथ
कितने थोड़े साथ के एहसासात
कितनी थोड़े हो तुम मेरे
कितनी थोड़ी मैं तुम्हारी
इस थोड़े से जीवन में
कितना थोड़ा समय तुम्हारे पास..कि
कभी थोड़ी सी और बात करने की
थोड़ी देर और ठहर जाने की
थोड़ा और नज़दीक आने की
जाते हुए पलट कर थोड़ा और देख लेने की
थोड़ी सी और चाहत नहीं करते तुम
इतने थोड़े जीवन में
इतनी थोड़ी सी चीज़ें
जैसे तुम्हारा बड़ा सा वजूद
तुम्हारा थोड़ा सा होना
यूँ लगता है
थोड़ा है...थोड़े की ज़रुरत है...
कितनी थोड़ी सी हैं साँसें
कितना थोड़ा हमारा साथ
कितने थोड़े साथ के एहसासात
कितनी थोड़े हो तुम मेरे
कितनी थोड़ी मैं तुम्हारी
इस थोड़े से जीवन में
कितना थोड़ा समय तुम्हारे पास..कि
कभी थोड़ी सी और बात करने की
थोड़ी देर और ठहर जाने की
थोड़ा और नज़दीक आने की
जाते हुए पलट कर थोड़ा और देख लेने की
थोड़ी सी और चाहत नहीं करते तुम
इतने थोड़े जीवन में
इतनी थोड़ी सी चीज़ें
जैसे तुम्हारा बड़ा सा वजूद
तुम्हारा थोड़ा सा होना
यूँ लगता है
थोड़ा है...थोड़े की ज़रुरत है...
No comments:
Post a Comment